उप्र में पिछड़ा वर्ग की छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति की धनराशि 2100 करोड़ कर दी गई : सुभाष चंद्र शर्मा

 




















मुरादाबाद, 10 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के सर्किट हाऊस सभागार में रविवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा ने मुरादाबाद मंडल के अधिकारियों के साथ योजना को लेकर समीक्षा बैठक की।

बैठक में प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि पहले के सापेक्ष सरकार ने उप्र में पिछड़ा वर्ग की छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति की धनराशि बढ़ाकर 2100 करोड़ कर दी है। इससे पहला राज्य सरकार की ओर से 1500 करोड़ और 200 करोड़ केंद्र सरकार की ओर से मिलकर 1700 करोड़ मिलती थी। उन्होंने बताया कि दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग की ओर से चलाई गई मोटराइज्ड ट्राई साइकिल की योजना को सरकार ने बंद कर दिया है। जिसका कारण मुरादाबाद मंडल के पांचो जिलों में 40 प्रतिशत से ऊपर के दिव्यांगों की 80 संख्या नहीं है। मंडल का कोई भी जिला योजना के मानक अनुसार महत्वाकांक्षी जिलों में नहीं आता है।

समीक्षा बैठक में योजनाओं को लेकर आवेदन करने वाले आवेदकों के सत्यापन न किए जाने पर नाराजगी जताई। नेत्रहीन दिव्यांगजन हितेषी भवन निर्माण के लिए सभी सरकारी विभागों में टेक टाईल्स लगाने के लिए दिये निर्देशित किया। दिव्यांगजन द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाए। मण्डल के सभी जिलों में लगने वाली प्रदर्शनी में उनके बनाए उत्पादों की दुकान लगाई जाए।जिससे उनको प्रोसाहहित किया जा सके। जनपद के दिव्यांग बच्चों के लिए जल्दी ही सरकार द्वारा ममता संकेत और समीकेत जैसे विद्यालयों का निर्माण कराया जाएगा। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को जनपद के सभी दिव्यांगों का उदीद कार्ड के साथ प्रत्येक दिव्यांग को पेंशन देने के लिए निर्देशित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/पदुम नारायण