राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिसकर्मियों को दिलाई कर्तव्यनिष्ठा की शपथ
मीरजापुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को रन फार यूनिटि कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को कर्तव्य निष्ठा, राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखनें की शपथ दिलाई।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल को याद कर पुलिसकर्मियों को कर्तव्य निष्ठा, राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखनें की शपथ दिलाई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के साथ पुलिस लाइन से पटेल चौक भरूहना तक रैली निकाली।
पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पटेल चौक स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा