यातायात माह का शुभारम्भ, यातायात नियमों के पालन करने की दिलाई शपथ

 


आज़मगढ़, 01 नवम्बर (हि.स.)। एक नवम्बर यानि यातायात माह का शुभारंभ। इस दिन यातायात विभाग की ओर से नगर के पुलिस लाइन परिसर से यातायात माह की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी अनुराग आर्य ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर एसपी ने उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के पालन करने की शपथ भी दिलाई।

बुधवार को ट्रैफिक विभाग द्वारा यातायात माह का शुभारंभ किया गया। इस दौरान एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि यातायात विभाग हर वर्ष नवंबर में यातायात माह मनाता है। इस दौरान दुर्घटनाएं रोकने को लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है। वहीं कार्यक्रमों के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी जाती है। इसके साथ नियम उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी होती है।

उन्होंने सभी को यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान करते हुए कहा कि चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट व दोपहिया में हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए। ओवर स्पीडिग न करने, रेड लाइट जंप न करने, वाहन चलाते समय मोबाइल व ईयर फोन प्रयोग न करने और नशे में वाहन न चलाने की अपील की। इसके बाद एसपी व एसपी ट्रैफिक ने यातायात नियमों के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा रवाना किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/राजेश