आंगनबाड़ी के पुष्टाहार की गंदगी में हाे रही पैकेजिंग

 






अमेठी, 29 जुलाई (हि.स.)। मुसाफिर खाना तहसील क्षेत्र के कस्थुनी पश्चिम में आंगनबाड़ी पुष्टाहार के उत्पादन और पैकेजिंग का काम जिस एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। वह पुष्टाहार बनाते समय स्वच्छता मानकों का पालन बिल्कुल ही नहीं कर रही है। उसकी उत्पादन इकाई पर हर तरफ गंदगी का साम्राज्य और बोलबाला है। इसी गंदगी के मध्य यूनिट द्वारा धड़ल्ले से उत्पादन और पैकेजिंग का काम बेखौफ जारी है।

उल्लेखनीय है कि कस्थुनी पश्चिम के सूर्या काम्प्लेक्स में हौसिला माइक्रो इंटरप्राइजेज के नाम से आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों को दीजाने वाली पुष्टाहार उत्पादन इकाई संचालित है। यहां से तैयार किये जा रहे पुष्टाहार स्थल पर फैली गंदगी को देखकर स्वच्छता मानकों का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों व महिलाओं को दिए जाने वाले पुष्टाहार की पैकिंग के दौरान साफ सफाई का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सोमवार को उत्पादन व पैकेजिंग के दौरान फैली जबरदस्त गंदगी के संबंध में एक वीडियो वायरल होने के बाद अव्यवस्था और लापरवाही का खुलासा हुआ।

वहीं इस मामले में खंड विकास अधिकारी बृजेश कुमार ने बताया कि स्थान कम है जिसके कारण गंदगी हो सकती है। प्रकरण संज्ञान में है जांच कराकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / Lokesh Kumar / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा