(संशोधित) नुमाइश चौराहा का एक करोड़ सात लाख बहत्तर हजार रुपये से होगा सुंदरीकरण

 


हरदोई, 18 जून (हि.स.)। उप्र राज्य पर्यटन विकास निगम ने नुमाइश चौराहा के सुंदरीकरण के लिए प्रक्रिया शुरु कर दी। इस चौराहा काएक करोड़ सात लाख बहत्तर हजार रुपये से सुंदरीकरण होगा। सुंदरीकरण के साथ ही यहां पर महापुरुष की प्रतिमा भी लगवायी जाएगी।

पर्यटन अधिकारी दीपांकर चौधरी ने मंगलवार को बताया कि टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। टेंडर होते ही काम शुरु कराया जाएगा। शहर के नुमाइश मेला मैदान के पास ही चौराहा होने से इसका नाम नुमाइश चौराहा पड़ा। वैसे तो नुमाइश चौराहा पर पहले अधिक चौड़ाई में फव्वारा लगा था। साल 2020 में तत्कालीन जिलाधिकारी पुलकित खरे ने इसके फव्वारा की चौड़ाई को यातायात के दबाव के लिए लिहाज से कम करा दिया था। यहां पर अभी भी फव्वारा और जलपरी की प्रतिमा लगी हुई है।

श्री चौधरी ने बताया कि उप्र राज्य पर्यटन विकास निगम ने पर्यटन विकास के उद्देश्य से नुमाइश चौराहा के सुंदरीकरण के लिए स्वीकृति और राशि भी जारी की है। 13 मार्च 2024 को शासन ने चौराहा एक करोड़ सात लाख बहत्तर हजार रुपये स्वीकृत किये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अम्बरीष/दीपक/राजेश