एनटीपीसी में बालिकाओं के लिए शीतकालीन कार्यशाला का शुभारंभ

 


रायबरेली,01जनवरी(हि. स.)। एनटीपीसी में बालिका सशक्तिकरण अभियान को धार देने के उद्देश्य से आसपास के गांवों की बालिकाओं के ज्ञान और रुझान को नई उड़ान देने के लिए 1 जनवरी से 6 जनवरी तक शीतकालीन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा व प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्ष तरुणा छाबड़ा ने शीतकालीन कार्यशाला का उद्घाटन किया।

बालिकाओं को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख ने कहा कि भारत में महिलाओं का शुरू से ही सभी क्षेत्रों में अपना विशेष प्रभाव व पहचान रही है। आज भी महिलाएं सभी क्षेत्रों में अपना परचम फहरा रही हैं। एनटीपीसी महिलाओं को आगे बढ़ाने में तथा उनको प्रोत्साहित करने में अपना सामाजिक दायित्व निभाती रही हैं। बालिका सशक्तिकरण अभियान उसी दायित्व बोध के तहत आयोजित होने वाला कार्यक्रम है।

तरुणा छाबड़ा ने विश्वास व्यक्त किया कि एनटीपीसी के आंगन से प्रशिक्षित होकर यह बालिकाएं ना केवल स्वयं को सशक्त करेंगी बल्कि भारत को सशक्त करने में बड़ी भूमिका निभाएंगी।

उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी नैगम सामाजिक दायित्व के तहत बालिका सशक्तिकरण अभियान को प्रमुखता दे रही है। इसी के तहत लगभग 114 बालिकाओं को चयनित करके उनके भविष्य को तराशने का कार्य एनटीपीसी ने किया था। उन्हीं बालिकाओं के लिए शीतकालीन कार्यशाला का आयोजन करके उनको नए सिरे से प्रोत्साहित करने तथा उनकी उद्यमिता कौशल को निखारने का प्रयास किया जा रहा है।

परियोजना की प्रबंधक (नैगम सामाजिक दायित्व) स्नेहा त्रिपाठी ने बताया कि शीतकालीन कार्यशाला में उन्हीं बालिकाओं का चयन किया गया है जो बालिका सशक्तिकरण अभियान के पहले चरण में प्रशिक्षण ले चुकी हैं। उन्हीं ''नन्हीं पहचान को आसमान छूने की प्रेरणा देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए नई फैकल्टी के द्वारा ज्ञानार्जन किया जाएगा।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) आलोक कुमार त्रिपाठी, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के डी यादव, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजेश कुमार, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं) चन्द्रशेखर मधुकर बुरलावर, अन्य विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी, महिला क्लब की वरिष्ठ सदस्याओं सहित सशक्तिकरण कार्यक्रम की बालिकाओं के अभिभावकजन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश