नृत्य भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा : डाॅ काव्य सौरभ जैमिनी
- संस्कार भारती के ‘पांच दिवसीय नृत्य प्रशिक्षण शिविर’ का हुआ शुभारम्भ
मुरादाबाद, 05 अक्टूबर (हि.स.)। संस्कार भारती मुरादाबाद महानगर द्वारा आयोजित ‘पांच दिवसीय नृत्य प्रशिक्षण शिविर’ का गायत्री डांस इंस्टीट्यूट मुरादाबाद में शुभारम्भ हुआ। उद्घाटन करते हुए संस्कार भारती के महानगर अध्यक्ष एवं महाराजा हरिश्चंद्र डिग्री कालेज के प्रबंधक डाॅ. काव्य सौरभ जैमिनी ने कहा कि नृत्य भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा है। संस्कार भारती द्वारा शास्त्रीय नृत्य का प्रचार जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास जारी है।
उन्होंने कहा समाज में कई ऐसे परिवार हैं, जो इच्छा रहते हुए भी अपने बच्चों को कत्थक आदि का प्रशिक्षण नहीं दे पाते हैं। उनके बच्चों को भी संगठन की ओर से नि:शुल्क प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है।
महामंत्री डाॅ. शलभ गुप्ता ने प्रतिभागियों से समर्पण भाव एवं एकाग्र शीलता से शिविर में भाग लेने के लिए आवाहन किया। संयोजिका एवं संस्कार भारती की नृत्य विधा प्रमुख सुप्रीत सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर 5 से 9 अक्टूबर तक चलेगा। शिविर के प्रथम दिन प्रतिभागियों का परिचय सत्र हुआ और साथ ही उनके तीन समूह बनाए गए। सभी समूह भारत की वीरांगनाओं के नाम से बनाए गए हैं। 24 प्रशिक्षु इस कार्यशाला में भाग ले रही हैं। नृत्य की इस कार्यशाला में, अनुशासन, समय प्रतिबद्धता, एकाग्रता, स्फूर्ति एवं समर्पण जैसे विषयों को अत्यंत ही रोचक तरीके से बताया गया। नृत्य शिविर का संयोजन एवं प्रबंधन, उदयभान सिंह एवं जूही माथुर द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर राजीव अग्रवाल, अतेंद्र कुमार, शिव कुमार, डाॅ राकेश जैसवाल, दीपक एवं प्रशिक्षक आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित