अब राजनैतिक दल बीएलए की नियुक्ति कर सूची निर्वाचन कार्यालय को कराएंगे उपलब्ध

 






















- 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष के हो रहे सभी युवाओ को मतदाता बनाने के लिए कार्यक्रम 27 अक्टूबर से प्रांरभ

झांसी, 26 अक्टूबर(हि.स.)। विधानसभा निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दृष्टिगत जिलाधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में समस्त राजनैतिक दल के पदाधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में गुरुवार को बैठक आयोजित हुई।

बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तिथि 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष आयु के हो रहे सभी युवाओ को मतदाता बनाने के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जो 27 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है पर बल दिया गया। जिसका कार्यक्रम निम्नवत है विधानसभा मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 27 अक्टूबर दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 27 से 09 दिसम्बर तक। विशेष अभियान तिथियां 04 एवं 05 नवम्बर, 25 नवम्बर, 26 नवम्बर, 02 दिसंबर, 03 दिसम्बर एवं फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन 05 जनवरी 2024 को किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित समस्त विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं जनमानस से आवाह्न करते हुए कहा कि विधानसभा मतदाता सूची में 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नागरिक अपना नाम फार्म-6 भरकर दर्ज कराने एवं जिनका नाम पूर्व से दर्ज है एवं कोई विसंगति या त्रुटि है। उसे शुद्ध कराने के लिए, फार्म-8 तथा मतदाता सूची में विद्यमान ऐसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो चुकी है अथवा व स्थायी रूप से अन्यत्र चले गये है अथवा उनका नाम दो जगह मतदाता सूची में दर्ज है, उनका हटाने के लिए फार्म-7 भरकर आपके नजदीकी मतदेय स्थल पर नियुक्त कार्मिकों (बूथ लेबिल आफिसर एवं पदाभिहित अधिकारी) को उपलब्ध कराते हुए मतदाता सूची को शुद्ध एवं अद्यतन बनाने में सहयोग प्रदान करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आयोग द्वारा राजनैतिक दलों की सहभागिता बढ़ाने तथा पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय सहयोग प्राप्त करने के लिए बूथ लेवल एजेंट की व्यवस्था बनाई गई है,सभी राजनीतिक पार्टी को विधानसभावार मतदेय स्थलवार नियुक्त बूथ लेवल ऑफिसर की दूरभाष संख्यायुक्त सूची इस आशय से हस्तगत कराया जा रहा है कि उक्त मतदेय स्थलवार अपने अपने दल के बूथ लेवल एजेंट बीएलए की नियुक्ति कर के सूची निर्वाचन कार्यालय में शीघ्र उपलब्ध कराने का कष्ट करें। मतदाता सूची में महिलाओं व युवाओं को मतदाता बनाने पर जोर दिया गया।

बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के रूप में निशांत शुक्ला बीजेपी, गिरजा शंकर राय कांग्रेस, अमित श्रीवास्तव बीजेपी, विजय कुमार कुशवाहा समाजवादी पार्टी, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, बृजेंद्र सिंह भोजला समाजवादी पार्टी, मनोहर सिंह राठौड़ समाजवादी पार्टी, उदय लुहारी, मनोज कुमार सहित अन्य राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहते हुए अपने विभिन्न सुझाव दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/पदुम नारायण