बहराइच के ऑपरेशन भेड़िया के बाद अब झांसी में ऑपरेशन सियार
--सियारों का आतंक, तीन पर किया हमला, वन विभाग ने लगाया पिंजड़ा
झांसी, 08 सितम्बर (हि.स.)। बहराइच में भेड़ियों के आतंक के बाद अब झांसी में सियारों का आतंक शुरू हो गया है। तहसील क्षेत्र में सियारों ने तीन ग्रामीणों को अपना शिकार बनाया। इसके बाद ग्रामीण अब दहशत के साए में हैं। वहीं घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर ऑपरेशन सियार शुरू कर दिया है।
झांसी मुख्यालय के टहरौली तहसील के रनयारा गांव में खूंखार सियारों का आतंक शुरू हो गया है। यहां तीन लोगों पर सियारों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। सियारों के आतंक से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं गांव के युवा एवं बच्चे घरों से निकलने में कतरा रहे हैं। जख्मी लोगों की आपबीती सुन सुन कर लोग दहशतजदा हैं। वन विभाग को ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई कि गांव में सियार ग्रामीणों पर हमला कर रहे है। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय वन अधिकारी अवधेश कुमार बुन्देला के निर्देशन में वन दरोगा भगीरथ कुशवाहा बीट प्रभारी, कैलाश नारायण शुक्ला ने मौके पर पहुंच कर सियारों को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगा दिया है और बहराइच के ऑपरेशन भेड़िया के बाद अब ऑपरेशन सियार शुरू कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया