लापरवाही बरतने पर सभी एमओआईसी को दी गई नोटिसें

 


हमीरपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। मंगलवार को हमीरपुर में समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने लापरवाही बरतने पर एक एमओआईसी की पगार रोकने के निर्देश दिए है। साथ ही स्वास्थ्य कार्यों और अन्य कार्यों में कोताही बरतने पर जिले भर के एमओआईसी को चेतावनी नोटिसें जारी करने के निर्देश दिए है।

कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में जिलाधिकारी संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जिले के नौरंगा पीएचसी के एमओआईसी का वेतन रोकने और सभी सीएचसी व पीएचसी के एमओआईसी को चेतावनी नोटिसें जारी करने के निर्देश दिए है। इन एमओआईसी पर प्रसव, डिलेवरी की फीडिंग मंत्रा एप, पोर्टल में फीड नहीं करने पर कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी ने अल्टीमेटम देते कहा कि यदि भविष्य में कार्यों में सुधार नहीं किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि एमओआईसी मरीजों को अनावश्यक रूप से रेफर न करे।

क्रिटिकल केस होने की दशा में ही मरीजों को प्राथमिक इलाज करने के बाद रेफर किया जाए। उन्होंने राठ, सरीला, नौरंगा व गोहांड के एमओआईसी को प्रगति में विशेष तौर पर सुधार लाने के निर्देश दिए। कहा कि ऐसे अल्ट्रासाउन्ड सेंटर जहां क्यूआर कोड उपलब्ध नहीं कराते है और मरीजों को समय से मुफ्त अल्ट्रासाउन्ड की सुविधा नही दे रहे है उन्हें चेतावनी नोटिस जारी की जाए।

बताया कि क्यूआर कोड के जरिए निजी अल्ट्रासाउन्ड सेंटर को सरकार विभाग जरिए मरीजों की ओर से भुगतान किया जाता है। जिससे मरीजों को इसका पैसा नहीं देना पड़ता है। डेंगू को लेकर उन्होंने कहा कि इसके नियंत्रण के लिए फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की अन्य तमाम योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस मौके पर सीएमओ के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/प्रभात