बैंक बकायेदार की सम्पत्तियों पर नीलामी का चस्पा नोटिस

 


लखनऊ, 19 फरवरी(हि.स.)। यूनियन बैंक आफ इंडिया (यूबीआई) के जोनल मुख्यालय की ओर से सोमवार को कैसरबाग क्षेत्र में बैंक बकायेदार की सम्पत्तियों पर नोटिस चस्पा कर नीलामी की सार्वजनिक सूचना की गयी है।

यूबीआई से ए. खातून और अन्य ने बैंक ऋण लिया, जिसके एवज में तीन अलग-अलग सम्पत्तियों के कागजात को लगाया। खातून ने बैंक के ऋण को चुकता नहीं किया और बार-बार समय मांगा। इसके बाद यूबीआई ने ऋण वसूली अधिनियम न्यायालय से बकायेदार के विरुद्ध नीलामी का आदेश प्राप्त किया।

आगे की कार्रवाई करते हुए कैसरबाग पहुंची बैंक की टीम ने नीलामी की सूचना को सार्वजनिक किया। बैंक टीम के सदस्यों ने कहा कि पहली सम्पत्ति पांच हजार 575 स्क्वायर फीट, दूसरी सम्पत्ति पांच हजार 575 स्क्वायर फीट और तीसरी सम्पत्ति भी 5575 स्क्वायर फीट की है। तीनों ही सम्पत्तियों को बकायेदार द्वारा बंधक बनाया गया है। तीनों सम्पत्तियों की नीलामी कर बैंक अपनी वसूली करेगा।

उन्होंने कहा कि यह नीलामी 27 मार्च 2024 को होनी तय हुई है। नीलामी से संबंधित तमाम जानकारी को कपूरथला स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया के जोनल कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। नीलामी के भाग लेने वाले व्यक्ति को अपने हैसियत प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज को लगाना पड़ेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/राजेश