राबर्ट्सगंज लोकसभा चुनाव में हार के बाद पूर्व सांसद पकौड़ी कोल को नोटिस

 


सोनभद्र, 17 जून (हि.स.)। राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से एनडीए गठबंधन अपना दल(एस) प्रत्याशी रिन्की कोल के हारने के कारणों के समीक्षा के बाद अपना दल के राष्ट्रीय सचिव मुन्नर प्रजापति ने पार्टी विरुद्ध कार्य करने पर अपने ही पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

अपना दल के राष्ट्रीय सचिव मुन्नर प्रजापति ने पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल को नोटिस जारी कर पूछा है कि लोकसभा चुनाव-2024 में आप द्वारा लोकसभा सीट 80-राबर्ट्सगंज से अपना दल (एस) प्रत्याशी और आपकी अपनी पुत्रवधू रिंकी कोल के विरूद्ध कार्य करने व विपक्षी पार्टी के पक्ष में प्रचार किया गया है, जो कि पार्टी विरोधी कृत्य एवं घोर अनुशासनहीनता है। अपना दल (एस) की अनुशासन समिति के द्वारा लिए गये निर्णय के क्रम में उपर्युक्त पार्टी विरोधी कार्यों पर पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अन्दर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।

जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद पकौड़ी लाल पर आरोप है की वह अपने ही बहु व अपना दल(एस) प्रत्याशी रिन्की कोल के खिलाफ प्रचार किये हैं और सपा प्रत्याशी और निर्वाचित सांसद छोटेलाल खरवार का समर्थन किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/पियूष

/राजेश