कोई भी महिला मतदान से न हो वंचित, मानव श्रृंखला बना किया जागरूक

 


मीरजापुर, 10 नवम्बर (हि.स.)। महिला जागरूकता कार्यक्रम अभियान के अंतर्गत शनिवार को महिलाओं ने ब्लाॅक स्तर पर मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने महिला मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़कर उन्हें मतदान प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया, ताकि कोई भी महिला मतदाता मताधिकार से वंचित न होने पाए। इसके लिए समयबद्ध तरीके से मतदाता सूची से वंचित महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराए जाने का कार्य करें। इस दौरान मानव श्रृंखला के माध्यम से महिलाओं की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला और मताधिकार के संदर्भ में जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश