जौनपुर में 'रोड नहीं तो वोट नहीं' नारे के साथ मतदान का बहिष्कार किया
जौनपुर, 25 मई (हि.स.)। जनपद में छठे चरण का मतदान चल रहा है। शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। मतदान के दिन ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार किया है।
जनपद में चल रहे चुनाव का मछली शहर (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र के बनपुरवा गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। अभी तक इस बूथ पर सुबह से सिर्फ एक वोट पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई सालों से गांव में विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं हुआ है।
वर्तमान भाजपा सांसद बीपी सरोज से कई बार गांव के विकास के लिए कहा गया है लेकिन उन्होंने भी कोई सुनवाई नहीं की। इसी वजह से आज वह सब मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। सूचना पर तहसीलदार के साथ पहुंचे एसडीएम मड़ियाहूं कुणाल गौरव ने ग्रामीणों से बातचीत कर मतदान के लिए मना रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/दीपक/दिलीप