रजिस्ट्रेशन न कराने पर नगर निगम ने श्वान मालिक से वसूले 10 हजार
मुरादाबाद, 3 मई (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु ग्रीष्मकाल में चार विशेष रेलगाड़ियां का संचालन किया जाएगा जिसमें ट्रेन संख्या 04044/04043 दिल्ली-मुजफ्फरपुर-दिल्ली व 04074/04073 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली आरक्षित समर स्पेशल एक्सप्रेस शामिल हैं। ट्रेन संख्या 04044 दिल्ली से 4 मई से 28 मई के बीच प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार चलेगी ट्रेन संख्या 04043 मुजफ्फरपुर से 5 मई से 29 मई के बीच प्रत्येक रविवार व बुधवार को चलेगी दोनों ट्रेन कुल 8-8 फेरे लगाएंगी।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 040 44 दिल्ली से शाम 7 बजकर 40 मिनट पर चलेगी जो अगले दिन शाम 7 बजकर 20 मिनट पर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी वहीं ट्रेन संख्या 04043 मुजफ्फरपुर से रात्रि 10 बजकर 30 मिनट पर चलेगी जो अगले दिन रात्रि 11 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04074 नयी दिल्ली से रात्रि 8 बजकर 50 मिनट पर चलेगी जो अगले दिन रात्रि 11 बजकर 30 मिनट पर सहरसा पहुंचेगी, वहीं ट्रेन संख्या 04073 सहरसा से सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर चलेगी जो अगले दिन सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन