विपक्षी गठबंधन में कोई नहीं रहना चाहता : धर्मपाल सिंह

 


लखनऊ, 12 फरवरी (हि.स.)। आईएनडीआईए (इंडिया) गठबंधन में कोई नहीं रहना चाहता। क्योंकि यह गठबंधन था ही नहीं। यह बातें राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में साथ आने पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह ने कही।

योगी सरकार में पशुधन, दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री धर्मपाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए सोमवार को राहुल गांधी जहां जाते हैं वहां के लोग बीजेपी के साथ आते हैं। बीजेपी कभी भी किसी को साथ आने के लिए दबाव नहीं डालती है। लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन का कोई असर नहीं दिखने वाला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/बृजनंदन