बाबा साहब के संविधान को कोई बदल नहीं सकता : असीम अरुण
-भ्रम फैला रही हैं विरोधी पार्टियां
कानपुर, 30 अप्रैल(हि.स.)। विरोधी पार्टियां एक भ्रम फैला रही हैं कि मोदी पूरे संविधान को बदल देंगे। यह सिर्फ एक झूठ एवं भ्रम है, बाबा साहब के संविधान को कोई भी नहीं बदल सकता है। बाबा साहब हम सभी के हित में ऐसा आशीर्वाद देकर गए हैं कि कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी भी पद पर हो संविधान नहीं बदल सकता है।
यह बातें मंगलवार को अनुसूचित जाति वर्ग सम्मेलन अंधमूक विद्यालय नेहरू नगर में उप्र सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने कही।
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी संविधान बदलने में नहीं संविधान को संशोधित करके उसको और अच्छा करने में विश्वास रखते हैं। मोदी द्वारा हमारी बहनों को 33 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है, जिससे सभी मातृशक्ति का हर एक स्थान पर आरक्षण तय हो गया है।
समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि सभी जाति वर्ग एक साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी को जीत दर्ज करने में लगे हैं या इस बात का संदेश भी है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर कल्पना पूरी हो रही है।
उन्होंने कहा कि पूरे देश का चुनाव एक साथ हो,इसके लिए भी मोदी ने संकल्प पत्र में कहा है कि वन नेशन वन इलेक्शन को पूरा करेंगे, जिसकी संरचना हमारे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कर चुके हैं। कुछ दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह का एक वीडियो एडिट करके वायरल किया जा रहा है, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह के हवाले से कहा गया है कि जो संशोधित करके चार प्रतिशत आरक्षण मुस्लिम को दिया गया है,यह एक असंवैधानिक आरक्षण है हम इस अवैधानिक आरक्षण को खत्म करके एससी-एसटी आरक्षण को और मजबूत करेंगे।
उन्होंने कहा कि भगवान संत शिरोमणि रविदास ने जो कल्पना की थी वह आज सच हो रही है। रविदास जी ने कहा था कि ऐसा राज चाहिए जहां अन्न मिले इस देश के प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अन्न योजना के माध्यम से 80 करोड़ गरीब लोगों को अन्न वितरण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी धर्म संप्रदाय या जाति के साथ किसी भी प्रकार का किसी के साथ कोई भी अन्याय नहीं किया जा रहा है। जब मैं कानपुर पुलिस कमिश्नर था और मैं त्यागपत्र देकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली, तब मैं वर्दी तो जमा कर गया, लेकिन पुलिस का डंडा भ्रष्टाचारियों के लिए अपने साथ लेकर गया, जिससे कहीं कोई भी भ्रष्टाचार हो ना सके। मोदी की गारंटी वाले कार्ड आप सभी को 70 वर्ष से ऊपर आयुष्मान योजना हर वर्ग के लिए लागू की गई है, उसको तीसरी बार सरकार बनने के बाद इसका लाभ सभी को दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मैं कन्नौज से आता हूं और वहीं से मैं विधायक एवं राज्य मंत्री भी हूं।अखिलेश यादव बहुत हिम्मत करके अंतिम दिन 2 घंटे पहले अपना नामांकन दाखिल कर पाए हैं और वहां समाजवादी पार्टी के लोग जय भीम का नारा लगाते हुए घूम रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं,अखिलेश यादव 2012 से प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब आपने कभी जय भीम का नारा क्यों नहीं लगाया, तब तो आपकी सरकार के गुंडे बाबा साहब के बोर्ड एवं मूर्ति को तोड़कर उन पर पेशाब करते थे। आम जनमानस से भी कहना चाहता हूं कि जब यह गठबंधन के लोग आपके पास वोट मांगने आएं तो आपको भी पूछना है कि 2012 के बाद आपने कोई भी मेडिकल कॉलेज कोई भी एयरपोर्ट किसी भी सरकारी संस्थान या स्टेशन का नाम बाबा साहब के नाम पर रखा, जो रखे हुए थे उनको भी हटाने का काम आपके द्वारा किया गया।
श्री अरुण ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव कहते हैं कि पीडीए मतलब पिछड़ा, दलित और अनुसूचित मेरे साथ हैं। इसका जवाब आगामी लोकसभा में 4 जून को जब उत्तर प्रदेश की जनता उन्हें नकार देगी और भाजपा 80 में से 80 सीट जीतकर आएगी, इसका जवाब आपको तभी मिल जाएगा।
सम्मेलन में प्रमुख रूप से प्रत्याशी रमेश अवस्थी, जिला अध्यक्ष दीपू पांडेय, पूर्व विधायक राकेश सोनकर, पूर्व मंत्री सतीश जाटव, अवधेश सोनकर, पूर्व विधायक महेश वाल्मीकि, किशन लाल, सुदर्शन, राम लखन रावत, ओमप्रकाश बक्सरिया, विनोद सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश