आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं: एस राजलिंगम
वाराणसी,19 नवम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने रविवार को कमिश्नरी सभागार में राजस्व एवं विकास कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में विभागवार वाराणसी जनपद के रैंकिंग सुधार सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश उन्होंने सभी विभागों को दिये।
आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि डिफाल्टर श्रेणी में कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए। अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ अवश्य कड़ी कार्रवाई की जायेगी। समस्त तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने 10 बड़े बकायेदारों की सूची बनाकर राजस्व की वसूली कराये जाने तथा इसके अलावा स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन से सम्बन्धित लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूलने का भी निर्देश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप