अस्थायी टोल प्लाजा हटाने को लेकर फिर धरने पर बैठे किसान
Nov 26, 2023, 19:04 IST
मीरजापुर, 26 नवम्बर (हि.स.)। स्टेट हाईवे पांच ए पर अहरौरा स्थित वनस्थली महाविद्यालय के पास अस्थायी टोल प्लाजा हटाए जाने को लेकर किसानों ने रविवार को फिर से धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया।
दरअसल, 20 दिन पूर्व प्रशासन और किसान नेताओं के बीच सहमति बनी थी कि जल्द ही कोई निष्कर्ष निकाला जाएगा, लेकिन निर्धारित समय तक कोई हल न निकलने पर किसानों ने टोल हटाए जाने की मांग को लेकर पुनः धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया।
भाकियू के प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि 26 नवंबर तक अस्थायी टोल प्लाजा हटाए जाने पर कोई निर्णय लिया जाएगा, लेकिन समय बीतने के बाद टोल को हटाया नहीं जा सका है। इससे किसान धरना प्रदर्शन करने को विवश हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश