राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा मेंमुरादाबाद मंडल के 1002 विद्यार्थी सफल
Apr 27, 2024, 17:15 IST
- मुरादाबाद से 225, अमरोहा से 194, संभल से 122, रामपुर से 130, बिजनौर से 331 विद्यार्थी शामिल
- एडी बेसिक बुद्धप्रिय सिंह ने दी जानकारी
मुरादाबाद, 27 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया था। शनिवार को एडी बेसिक बुद्धप्रिय सिंह ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में जिसमें मुरादाबाद से 194, संभल से 122, रामपुर से 130, बिजनौर से 331 विद्यार्थी शामिल हैं। इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत सरकार की ओर से अभ्यर्थियों को एक हजार रुपये की धनराशि प्रति माह की दर से चार वर्ष तक दी जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम