औरैया एसपी ने रात्रि गश्त का किया निरीक्षण, मातहतों को दिए निर्देश
औरैया, 20 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती देर रात बिना किसी पूर्व सूचना के सड़कों पर उतर आए। अचानक एसपी को सड़क पर देख पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। यह औचक निरीक्षण खास तौर पर रात्रि गश्त की हकीकत परखने और कोहरे के मौसम में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए किया गया।
देर रात अकेले ही एसपी अभिषेक भारती दिबियापुर थाना क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस की रात्रि गश्त का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों से बातचीत की, उनकी तैनाती, मुस्तैदी और सतर्कता का जायजा लिया। एसपी ने यह भी देखा कि संवेदनशील स्थानों, चौराहों और प्रमुख मार्गों पर पुलिस की मौजूदगी कितनी प्रभावी है।
कोहरे के चलते चोरी, लूट और अन्य आपराधिक घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए एसपी अभिषेक भारती ने खुद कमर कसते हुए फील्ड में उतरकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट संकेत दिया कि रात्रि गश्त में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने गश्ती दलों को सतर्क रहने, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग करने और आम जनता से संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की सक्रियता ही अपराधियों में भय और जनता में विश्वास पैदा करती है।
एसपी के इस औचक निरीक्षण की शहर में व्यापक चर्चा हो रही है। आम लोगों ने भी पुलिस अधीक्षक के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे निरीक्षणों से पुलिस व्यवस्था और अधिक चुस्त-दुरुस्त होती है। पुलिस महकमे में भी यह संदेश साफ गया है कि उच्च अधिकारी खुद जमीनी हकीकत देखने के लिए तैयार हैं और ड्यूटी में किसी भी प्रकार की ढिलाई पर सख्त कार्रवाई हो सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार