सड़क के डिवाइडरों पर लगे पौधों को सूखने से बचाने के लिए निगम नगर की पहल

 


वाराणसी, 26 अप्रैल (हि.स.)। वाराणसी शहर की सुंदरता बढ़ाने और पर्यावरण सरंक्षण के लिए सड़क के डिवाइडरों और सार्वजनिक पार्को में लगाये गए पौधों और फूल पत्तियों को तल्ख धूप और गर्मी से बचाने के लिए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने खासा ध्यान दिया है।

नगर आयुक्त के निर्देश पर वैश्विक आयोजन जी-20 के समय शहर में स्थापित किए गये गमलों, डिवाइडरों पर लगे वृक्षों,चौराहों, एवं पार्कों में लगे फूल पत्तियों पर स्प्रीन्कलर मशीन के माध्यम से पानी का छिड़काव हो रहा है।

संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चन्द्र के नेतृत्व में इस कार्य की निगरानी भी हो रही है। जिससे भीषण गर्मी व धूप से वृक्षों को सूखने न दिया जाय। शुक्रवार को नगर निगम के कर्मियों ने भोजूबीर, संत अतुलानन्द गिलट बाजार तिराहा, लहुराबीर चौराहा, तेलियाबाग, ताज होटल, कचहरी, सिगरा, मलदहिया इत्यादि क्षेत्रों में स्प्रींकलर मशीन के माध्यम से सिचाई की। संयुक्त नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम की ओर से यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश