दो माह में मुरादाबाद परिक्षेत्र को मिलेंगी साै ई-बसें

 


मुरादाबाद, 2 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से आगामी दो माह में मुरादाबाद परिक्षेत्र को साै ई-बसें मिलेंगी। इन बसों का संचालन दिल्ली तक किया जाएगा। ये बसें एक बार की चार्जिंग में दाे साै किलोमीटर तक चल सकेंगी। बसों के संचालन से मुरादाबाद मंडल के सभी जिलों के यात्री लंबी दूरी के लिए वातानुकूलित बस में सफर कर सकेंगे। यह जानकारी मुरादाबाद परिक्षेत्र की क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह ने दी।

क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा मुरादाबाद, गाजियाबाद समेत कई परिक्षेत्र को पांच हजार ई-बसों उपलब्ध कराई जानी हैं। मुरादाबाद परिक्षेत्र को दो महीने के भीतर साै ई-बसें मिलने की उम्मीद है। इन बसों को मंडल के सभी जिलों मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा और बिजनौर से दिल्ली, कौशांबी डिपो तक चलाया जाएगा। मुरादाबाद मंडल के सभी जिलों से दिल्ली तक चलेंगी। मुरादाबाद परिक्षेत्र के विभिन्न डिपो से लंबी दूरी के लिए ई-बसों को चलाने की प्लानिंग काफी समय से चल रही थी। ई-बसों के चलने से प्रदूषण भी नहीं बढ़ेगा।

क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह ने बताया कि ई-बसों के आने के बाद किराया शासन के द्वारा निर्धारित किया जाएगा। लंबी दूरी पर ई-बसों के संचालन से सार्वजनिक परिवहन सिस्टम और बेहतर होगा। करीब दाे साै किलोमीटर तक चलने वाली ई-बसों को चार्ज करने के लिए बीच रास्ते में 20 मिनट तक रोका जाएगा, जहां पर ई-बस दोबारा चार्ज होकर गंतव्य स्थान के लिए निकलेगी। रोडवेज की ई-बसों को चार्ज करने के लिए मुरादाबाद और नजीबाबाद डिपो में चार्जिंग प्वाइंट बनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव