विभागीय योजनाओं का लक्ष्य पूरा करना सर्वोच्च प्राथमिकता : अभि जैन

 


प्रयागराज, 28 अगस्त (हि.स.)। प्रधान डाकघर में नवागत प्रवर अधीक्षक डाकघर अभि जैन ने कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने अब तक प्रवर अधीक्षक डाकघर रहे अभिषेक श्रीवास्तव के स्थानांतरित होने के बाद पदभार ग्रहण किया है। कार्यभार संभालने के बाद कार्यालय पर तमाम डाक अधिकारियों और कर्मचारियों ने नए प्रवर अधीक्षक डाकघर अभि जैन का बुके देकर स्वागत किया।

अभि जैन वर्ष 2021 बैच के आईपीओएस हैं। नवागत प्रवर अधीक्षक डाकघर के प्रशिक्षण पूरा करने के बाद यह पहली तैनाती है। मूलरूप से भोपाल मध्य प्रदेश के रहने वाले अभि जैन ने कार्यभार संभालते ही प्रयागराज मंडल के डाक अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मंडल के डाक अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्हाेंने कहा कि जनता की सेवा करते हुए विभागीय योजनाओं का लक्ष्य पूरा करना ही सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। डाकघर में आने वाला हर ग्राहक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। ग्राहकों को किसी भी हाल में निराश होकर न लौटना पड़े, इसका विशेष ख्याल रखा जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि ग्राहकों को परेशान करने वाले डाक कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सीनियर पोस्टमास्टर तनवीर अहमद, एएसपी दिलीप यादव, रजनीश श्रीवास्तव, गौरव त्रिपाठी समेत, डाक विभाग के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र