मेरठ में बिना अनुमति नहीं होंगे नववर्ष, क्रिसमस और अन्य कार्यक्रम

 


मेरठ, 21 दिसम्बर (हि.स.)। मेरठ जनपद में नववर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रम, क्रिसमस और अन्य कार्यक्रम बिना अनुमति नहीं होने दिए जाएंगे। जिला प्रशासन ने सभी होटल, बैंक्वेट हॉल संचालकों को इसके निर्देश जारी किए हैं।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सूर्यकान्त त्रिपाठी ने गुरूवार को बताया कि वर्ष 2023 समाप्ति निकट हैं। ऐसे में मेरठ के विभिन्न होटल्स, बैंक्वेट हॉल आदि में नववर्ष की पूर्व संध्या पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। साथ ही क्रिसमस और अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।

उन्होंने बताया कि बिना अनुमति कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं होने दिए जाएंगे। इसके लिए सभी कार्यक्रम संचालकों, होटल स्वामियों और बैंक्वेट हॉल संचालकों को अनुमति लेने के बाद ही कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। अनुमति लेने के लिए निर्धारित मनोरंजन कर का भुगतान किया जाए। जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति प्राप्त करने के बाद ही आयोजन होने दिए जाएंगे। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित