घड़ी की टिक-टिक के साथ बढ़ती धड़कने, 2026 के स्वागत में सीतापुर बना जश्न का शहर

 




सीतापुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। घड़ी की सुइयों की टिक-टिक जैसे-जैसे रात के बारह की ओर बढ़ रही है, वैसे-वैसे शहर की धड़कनें भी तेज हो चली हैं। नए साल 2026 के आने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं और इससे पहले ही सीतापुर जश्न के रंग में पूरी तरह रंग चुका है। होटल, गिफ्ट शॉप, डीजे प्वाइंट, कोचिंग सेंटर से लेकर कस्बों की गलियों तक सिर्फ एक ही चर्चा है – “इस बार न्यू ईयर धमाकेदार होगा।”

आवास विकास स्थित गिफ्ट कार्नर पर खड़ी अश्मिता शुक्ला मुस्कराते हुए कहती हैं, “जाते साल को थोड़ी मौज-मस्ती के बिना कैसे विदा करें? नाचेंगे-गाएंगे और खुले दिल से 2026 का स्वागत करेंगे।”

कमलापुर में चौधरी डीजे के मालिक से रेट पर बहस कर रहे शुभ तिवारी का कहना है, “दूसरों की पार्टी में क्यों जाएं, अपनी पार्टी बनाएंगे… दोस्तों को बुलाइए, फुल एन्जॉय होगा।”

कोचिंग से निकलती रीतू विश्वास मानती हैं कि “नए साल की शुरुआत अगर पार्टी से न हो तो मजा ही नहीं आता।” वहीं दोस्तों संग गपशप कर रहे सूर्य शुक्ला बताते हैं, “सब तय हो चुका है, बस आइसक्रीम का ऑर्डर बाकी है।”

इतिहासिक इमारतों को निहारते देवेश लखनऊ से आए हैं। कहते हैं, “रेड ब्लेजर, कॉफी, सैंडविच और नॉन-स्टॉप डांस… ठंड के मौसम की पार्टी का अपना ही मजा है।”

सीतापुर नगर की एक दुकान में नव वर्ष के स्वागत के लिए केक लेने आए हर्षित ने बताया कि आधी रात को दोस्तो के साथ केक काटकर अंग्रेजी नया साल मनाएंगे।

वहीं चंद्रा बेकर्स के मालिक ने बताया कि रात 8 बजे तक लगभग 200 केक का आर्डर मिला है।

वही नगर के कई होटलो/ रेस्टोरेंट में युवाओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है।

कोतवाली प्रभारी अनूप शुक्ल ने बताया कि शराब पीकर रात में सड़कों पर घूमने वालों पर नजर रखी जा रही है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कुल मिलाकर घड़ी की टिक-टिक के साथ सीतापुर अब बस उस पल का इंतजार कर रहा है, जब 2025 को अलविदा कहकर 2026 का जश्न शुरू करे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma