आज रात 12 बजते ही टोल टैक्स की नईं दरें होंगी प्रभावी
महोबा, 2 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग में फर्राटा भरने वाले भारी वाहनों को टोल के रूप में अब अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी। पिछले दिनों टोल टैक्स में की गई बढ़ोतरी पर लगी रोक को हटा दिया गया है अब हाईवे पर सफर करने के दौरान टोल प्लाजा पर पहले से ज्यादा टैक्स देना होगा । यह बदलाव भारी वाहनों के लिए किया गया है जिनको 5 से 10 रुपये अधिक देने होंगे । जबकि चार पहिया वाहनों की टोल दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पिछले दो माह से लंबित बढ़ी हुई नईं टोल दरों को 2 जून की रात 12 बजे से लागू करेगा । लोकसभा चुनाव को देखते हुए 1 अप्रैल से लागू होने वाली नई दरों को रोक दिया गया था ।जो कि आज रात 12 बजते ही प्रभावी हो जायेगीं। जनपद में कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में खन्ना कस्बा के पास टोल प्लाजा स्थित है । टोल प्लाजा के प्रबंधक प्रवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि प्राधिकरण के डब्ल्यूपीआई रेटिंग के अनुसार शुल्क में बढ़ोतरी की जाती है। पूर्व में प्राधिकरण के द्वारा 31 मार्च की आधी रात से नई दरें लागू करने के निर्देश दिए गए थे । लेकिन लोकसभा निर्वाचन के कारण उस समय आदेश पर रोक लगा दी गई थी । हल्के वाहनों की टोल दलों में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि भारी वाहनों में 5 रुपये और आने जाने वाले वाहनों में 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
टोल प्लाजा के मैनेजर के अनुसार यह टोल प्लाजा एनएचएआई के अंतर्गत आता है। जिसे पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड के द्वारा संचालित किया जाता है । जनपद के कबरई कस्बा स्थित बांदा तिराहा से बेतवा पार तक लगभग 65 किलोमीटर राजमार्ग उनके टोल के अंतर्गत आता है। छोटे वाहनों के टोल रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारी वाहनों पर 5 रुपये अधिक लिए जाएंगे जबकि 7 एक्सेल हैवी वाहनों पर टोल टैक्स में 10 रुपये की वृद्धि की गई है। जनपद स्थित कबरई पत्थर मंडी में लगभग पांच हजार ट्रक प्रतिदिन ग्रिट आदि लेने के लिए पहुंचता है।
छोटे वाहनों की टोल दरों में नहीं हुआ बदलाव
जनपद के कबरई कस्बा से आगे कानपुर या लखनऊ जाने के लिए भारी वाहनों बस, डंपर ,ट्रक आदि से एक बार 185 रुपये टोल लगता है जो कि अब 5 रुपये बढ़ने के कारण एक तरफ से 190 रुपए लिया जाएगा जबकि अप डाउन का 285 रुपये देना होगा । छोटे बहनों से एक बार की यात्रा का 55 रुपये और अप डाउन का 85 रुपये देना होगा । जबकि एक माह का 1835 रुपए लिया जा रहा है। जिस पर कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। भारी वाहनों में से एक माह का 6220 रुपये लिया जा रहा है जो की नई दर प्रभावी होने के बाद 6285 रुपये लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ उपेंद्र/बृजनंदन