नवागत जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने कोषागार पहुँचकर किया कार्यभार ग्रहण

 






सुलतानपुर 02 अक्टूबर (हि.स.)। नवागत जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना (आई.ए.एस.) ने सोमवार को कोषागार पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किया गया। उन्होंने कोषागार के डबल लॉक में कार्यभार ग्रहण करते समय विभिन्न अभिलेखों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश वरिष्ठ कोषाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह को दिये।

नवागत जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना वर्ष 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उनकी शिक्षा-दीक्षा हैदराबाद व दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से हुई है। उन्होंने इससे पूर्व उपजिलाधिकारी संतकबीर नगर, उपजिलाधिकारी गोरखपुर, मुख्य विकास अधिकारी बलरामपुर, भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर कार्यरत रह चुकी हैं, वे उत्तर प्रदेश कैडर से एजीएमयूटी (जम्मू & कश्मीर) में इंटर कैडर प्रतिनियुक्ति पर भी रह चुकी हैं। वे जिलाधिकारी सुलतानपुर का कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व खाद्य एवं रसद विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थी।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना प्राथमिक उद्देश्य होगा। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं को धरातल पर उतारना व आम जनमानस को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराना हमारी प्राथमिकताओं में होगा।

हिन्दुस्तान समाचार/दयाशंकर

/बृजनंदन