नेत्रदान महादान के प्रति जागरूक करने को रोटेरियन ने निकाली ब्लाइंड वॉक रैली
मुरादाबाद, 09 दिसम्बर (हि.स.)। रोटरी क्लब मुरादाबाद एवं मुरादाबाद इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ ब्लाइंड वॉक रैली एमआईटी प्रांगण से मुख्य सड़क तक नेत्र दान महा दान का संकल्प लेते हुए निकाली गई।
रोटरी क्लब मुरादाबाद के अध्यक्ष शरमिताभ सिन्हा एडवोकेट ने बताया कि ब्लाइंड वॉक रैली का उद्देश्य देखने मे सक्षम लोगों को नेत्रहीनों की समस्याओं से अवगत करना था। रैली के माध्यम ये दृष्टि बाधितों की दुर्दशा के बारे मे जागरूकता फैलाने, नेत्र दान का महत्व बताने व दृष्टि दूत तैयार करना है। रोटरी इंटरनैशनल व रोटरी क्लब मुरादाबाद जिले मे सभी रोटरी सदस्यो के साथ मिल कर नेत्र दान की इस मुहिम को प्रचारित करने का प्रयास कर रहा है और आज के युवा बच्चों के अंदर समाज को संपूर्ण खुशहाल रखने मे अपना योगदान देने के लिए संगठित कर रहा है।
क्लब सचिव राजीव सक्सेना, राजेश खन्ना, अनुभा गुप्ता, वीना सिन्हा, सौरभ चौधरी, एमआईटी के डायरेक्टर डा. रोहित गर्ग, चेयरमैन अनिल अग्रवाल, प्रॉक्टर मनुज अग्रवाल, समाजसेवी गुरविंद सिंह, मीनू यादव के एमआईटी के स्टूडेंट्स आदि शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन