नेटफ्लिक्स पर अगले माह रिलीज होगी फिल्म 'तोता उड़ मैना उड़'
मुरादाबाद, 11 नवम्बर (हि.स.)। बालीवुड अभिनेत्री शालिनी अरोड़ा ने शनिवार को जनपद में एक पत्रकारवार्ता को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि नेटफ्लिक्स पर उनकी फिल्म ‘तोता उड़ मैना उड़’ रिलीज होगी।
शालिनी गौड़ ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उन्होंने यहां के सेंट मैरिज स्कूल से बारहवीं की परीक्षा पास की है। वह पर्यावरण मित्र समिति एवं लाइफ स्टाइल फाउंडेशन द्वारा आयोजित मिस एंड मिसेज- 2017 की मिस मुरादाबाद भी रह चुकी हैं। मिस एंड मिसेज के बाद शालिनी ने मिस उत्तर प्रदेश, मिस चंडीगढ़ का खिताब हासिल किया। उसके बाद बालीवुड की दुनिया में कदम रखा। सबसे पहले मुलाकात नामक म्यूजिक एल्बम में काम किया और कई अन्य म्यूजिक एल्बम किए। डोमेस्टिक वायलेंस नामक लघु फिल्म में काम किया अब उनकी नई फीचर फिल्म तोता उड़ मैना उड़ नेटफ्लिक्स पर अगले माह रिलीज होने वाली है।
उल्लेखनीय है कि सेंट मैरिज स्कूल एवं लाइफ स्टाइल फाउंडेशन द्वारा बालीवुड अभिनेत्री मुरादाबाद निवासी शालिनी गौड़ का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था। इसमें शामिल होने के लिए अभिनेत्री जनपद पहुंची थी।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/दिलीप