मतदाता सूची के पुनरीक्षण में लापरवाही मिलने पर होगी कार्रवाई: जिलाधिकारी
प्रतापगढ़, 21 नवम्बर (हि. स.)। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को शाम कैम्प कार्यालय सभागार में छूटे हुये दिव्यांग, युवा व महिला मतदाताओं को मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में जनपद में चल रहा है जो 25 एवं 26 नवम्बर को विशेष अभियान चलाया जायेगा जिसमें ज्यादा से ज्यादा छूटे हुये दिव्यांग, युवा एवं महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में पंजीकरण कराया जाये, प्रत्येक श्रेणी के लिये उपयुक्त स्थानों पर विशेष कैम्प का आयोजन कराते हुये सभी पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाये। जिलाधिकारी ने दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन/टैगिंग कार्य में आयी चुनौतियों पर विचार विमर्श किया तथा इसके समाधान किये जाने के निर्देश दिये गये।
समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे कम दिव्यांग मतदाता चिन्हित किये गये है उन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अधिक से अधिक बैठके करके एन0जी0ओ0 आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। मतदेय स्थलवार दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हांकित करने के लिये एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाये जिसके माध्यम से अधिक से अधिक दिव्यांग मतदाता का नाम सूची में दर्ज हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि 18 से 19 आयु वर्ग के महिलाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराना सुनिश्चित करें।निर्देशित किया कि अपने अपने बीएलओ को निर्देशित करें कि घर-घर जाकर सर्वे करें यदि कोई दिव्यांग मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल नही है तो उसे चिन्हित करके फार्म-6 भरवाकर सम्बन्धित तहसील में जमा करा दें।
जनपद में दिव्यांग पेंशनरों की संख्या लगभग 20944 है और वर्तमान में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या लगभग 19592 है, इस प्रकार लगभग 1352 दिव्यांग मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित होना है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसको गम्भीरता से लेकर विशेष ध्यान दिया जाये, सर्वे के समय कोई भी दिव्यांग मतदाता छूटने न पाये।
समिति के सदस्यों को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें एवं दिव्यांग मतदाताओंं के चिन्हांकन कार्य में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में आगामी विशेष अभियान की तिथियों पर दिव्यांग, युवा एवं महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची अधिक से अधिक जुड़वाये जाये। कहा कि विशेष अभियान के दौरान यदि किसी मतदाता का नाम गलत है या उसके पते में कोई संशोधन हो तो उसको ठीक करा सकते है। उन्होंने ए0आर0ओ0 को निर्देशित करते हुये कहा कि जिनको जो टारगेट दिया गया है उसको पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, यदि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही पायी जायेगी तो उसकी जवाबदेही तय करते हुये उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।
उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत मतदेय स्थलों का निरीक्षण करें, जिन बूथों पर कम फार्म भरे जा रहे है वहां पर प्रचार प्रसार करके ज्यादा से ज्यादा फार्म भरवाये जाये। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मतदेय स्थलों का निरीक्षण करें एवं जहां पर रैम्प टूट गये है उसकी मरम्मत करायी जाये।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र/बृजनंदन