इंडी गठबन्धन का प्रदेश में नहीं खुलेगा खाता : भानु वर्मा
देवरिया, 24 मई ( हि. स. )। आज देश में मोदी की लहर नहीं सुनामी चल रही है। जो पांच चरणों के चुनाव के अपडेट मिल रहे हैं उसके अनुसार एनडीए गठबन्धन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से आगे निकल चुकी हैं। उक्त बातें सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्योग विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा आज देवरिया में कही ।
उन्होंने कहा कि आगे के दो चरणों मे सीटों का आंकड़ा 400 पार कर जाएगा । उत्तर प्रदेश में इंडी गठबन्धन एक भी सीट नही पा रही हैं ,जनता इनको पूरी तरह नकार चुकी है । श्री वर्मा ने कहा कि देश को विकसित भारत बनाने,समृद्ध भारत बनाने,सशक्त भारत बनाने और विश्वगुरु भारत बनाने के लिए देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी को,भाजपा को,एनडीए गठबंधन को दिल खोल कर वोट कर रहीं हैं।
उन्होंने कहा कि इससे इंडी गठबंधन के नेताओं के होश उड़े है और वे अनाप-सनाप बातें कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहें हैं। लेकिन देश की जनता को मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा हैं । इस दौरान संतोष त्रिगुणायक,राकेश शुक्ला,नवीन सिंह,धनुषधारी मणि,रामदास मिश्रा,अम्बिकेश पाण्डेय,अभिजीत उपाध्याय,सौरभ तिवारी,नीरज,अरविन्द रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति/बृजनंदन