एनसीआर महाप्रबंधक ने निरीक्षण कर लिया जायजा, दिये निर्देश
प्रयागराज, 11 फरवरी (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक रविंद्र गोयल ने रेल सुरक्षा बल, क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, सूबेदारगंज का निरीक्षण किया। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमिय नन्दन सिन्हा ने क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र के बारे में महाप्रबंधक को विस्तार से अवगत कराया।
महाप्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र के क्लास रूम, लाइब्रेरी, सिम्युलेटर कक्ष, जिम, ऑडिटोरियम, राजपत्रित अधिकारी मैस तथा परेड ग्राउंड का विजिट किया। उन्होंने क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र सूबेदारगंज की आवश्यकताओं एवं समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन दिया तथा बल सदस्यों को सॉफ्ट स्किल, स्ट्रेस मैनेजमेंट, आसूचना आदि विषयों पर उच्च कोटि का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये।
वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि महाप्रबंधक के निरीक्षण के दौरान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एम. सुरेश, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश पंडित, सहायक सुरक्षा आयुक्त सुदीप कुमार घोष एवं अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण