एनसीआर : राष्ट्रीय एकता दिवस पर महाप्रबंधक ने दिलायी शपथ
--रेलवे सुरक्षा बल ने मार्च पास्ट रन फॉर यूनिटी का किया आयोजन
प्रयागराज, 31 अक्टूबर (हि.स.)। लौह पुरुष सरदार सरदार वल्लभ भाई पटेल जन्मदिवस के अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय सूबेदारगंज में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक सतीश कुमार ने प्रमुख विभागाध्यक्षों और अन्य अधिकारियों के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल को दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत महाप्रबंधक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण के बाद सरदार पटेल के सम्मान के रूप में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” का भी आयोजन किया गया। एकता दौड़ को महाप्रबंधक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सरदार पटेल से जुड़े बैनर और पोस्टर हाथों में पकड़े हुए बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारियों और एथलीट ने उत्साहपूर्वक दौड़ में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी अनुराग त्रिपाठी सहित सभी विभागाध्यक्षों सहित मुख्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ, रन फॉर यूनिटी यूनिटी, क्विज एंड निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग आदि कार्यक्रम उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मंडलों आगरा, प्रयागराज और झांसी के साथ-साथ अन्य इकाइयों द्वारा आयोजित किए गए।
-प्रयागराज मण्डल में सरदार पटेल जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
इसी क्रम में प्रयागराज मंडल कार्यालय में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती एवं सतर्कता जागरुकता साप्ताह के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी सहित अन्य अधिकारियों ने सरदार पटेल की फोटो पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात् मंडल रेल प्रबंधक ने उपस्थित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, रेल सुरक्षा बल के जवानों एवं स्काउट एवं गाइडस एवं अन्य कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में मंडल कार्यालय से प्रयागराज जंक्शन प्लेटफार्म एक तक दौड़ का आयोजन किया गया। इसी क्रम में सहायक कार्मिक अधिकारी चंद्रशेखर एवं कल्याण निरीक्षकों की टीम द्वारा मंडल सभागार में एकता दिवस एवं सतर्कता सप्ताह के दृष्टिगत पेंटिंग प्रतियोगिता एवं कविता पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया। साथ ही कर्मचारियों के मध्य क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम