दीक्षांत समारोह में लापरवाही पर एनसीसीएफ ब्लैकलिस्ट, भुगतान रोका

 


जौनपुर,24 दिसंबर (हि.स.)। यूपी के जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह के दौरान बिजली आपूर्ति में हुई गंभीर लापरवाही को लेकर कुलपति डॉ वंदना सिंह ने बड़ा फैसला लिया है। सामान आपूर्ति व निर्माण कार्य से जुड़ी एनसीसीएफ संस्था को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। इस कार्रवाई से विश्वविद्यालय से जुड़े ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है।

विदित हो कि बीते दिनों संपन्न हुए दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा उपाधि व मेडल वितरण के समय संगोष्ठी भवन की लाइट बंद हो गई थी, जिस पर राज्यपाल ने नाराजगी जताई थी। मामले की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति ने पाया कि यूपीएस, जनरेटर सहित अन्य तकनीकी संसाधन घटिया गुणवत्ता के थे। इन सभी सेवाओं की आपूर्ति एनसीसीएफ के माध्यम से की गई थी। जांच में संस्था व उसके जिम्मेदारों की घोर लापरवाही सामने आई।

जांच रिपोर्ट के आधार पर विश्वविद्यालय ने एनसीसीएफ को ब्लैकलिस्ट करते हुए उससे जुड़े सभी भुगतान रोक दिए हैं। बताया गया कि संस्था के अंतर्गत करीब आधा दर्जन ठेकेदार कार्य कर रहे थे और लगभग 12 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है, जबकि 25 करोड़ रुपये की परियोजनाएं अब अधर में लटक गई हैं।इस मामले में पहले निलंबित किए गए ऑपरेटर धीरज कुमार को जांच में दोषमुक्त पाए जाने के बाद बहाल कर दिया गया है। सभी फैसले बुधवार शाम को कार्य परिषद की बैठक में कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में लिए गए। बैठक का संचालन कुलसचिव केश लाल ने किया। इस दौरान वित्त अधिकारी आत्मधर द्विवेदी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव