डीएवी इंटर कालेज में एनसीसी कैडेट्स की हुई भर्ती, शारीरिक दक्षता के लिए दौड़
वाराणसी, 03 अगस्त(हि.स.)। औसानगंज स्थित डीएवी इंटर कॉलेज परिसर में शनिवार को एनसीसी कैडेट्स की भर्ती की गयी। एनसीसी की 89 यूपी बटालियन में चयन के लिए लगभग 200 से ज्यादा प्रतिभागी छात्र शामिल हुए। जिसमें एनसीसी जूनियर वर्ग तथा एनसीसी सीनियर वर्ग में बालक एवं बालिका दोनों संवर्ग में कैडेट्स की भर्ती हुई। कॉलेज के कार्यकारी प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के तहत पहले प्रतिभागियों की लिखित परीक्षा ली गयी उसके बाद शारीरिक दक्षता के लिए दौड़ करायी गयी। सभी कैडेट्स की भर्ती प्रक्रिया 89 यूपी बटालियन के कर्नल पी.के. सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल रविंद्र सिंह, सुबेदार मेजर दिगम्बर सिंह की देखरेख में हुई। इस दौरान सूबेदार विनोद कुमार, नायब सुबेदार राम लखन, सी.एच.एन.अब्बू तालिब, हवलदार सौरभ ठाकुर डीएवी इंटर कॉलेज के एनसीसी विभाग के पूर्व फर्स्ट ऑफिसर नरेंद्र कुमार सिंह, लेफ्टिनेंट मोहम्मद शहीद उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / बृजनंदन यादव