एलडीए में मुख्य अभियंता का कार्य देखेंगे नवनीत शर्मा
Jul 1, 2024, 20:42 IST
लखनऊ, 01 जुलाई (हि.स.)। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि एलडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता अजय कुमार सिंह के रिटायर होने के कारण पद रिक्त हुआ है। इसमें एलडीए के वरिष्ठतम अधिशासी अभियंता नवनीत शर्मा को नयी नियुक्ति तक मुख्य अभियंता का कार्य देखने को निर्देशित किया गया है।
डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि नवनीत शर्मा अपने दायित्व और पूर्व में निर्धारित कार्यो को पूरा करेंगे। उनके पहले से तय वेतन ही उन्हें मिलेगा। नये दायित्व पर कार्यवाहक के रुप में कार्य देखने पर कोई अतिरिक्त भत्ता नहीं दिया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/राजेश