राष्ट्रीय लोक अदालत में 2,27,876 वादों का रिकार्ड निस्तारण
प्रयागराज, 13 दिसम्बर (हि.स.)। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज के तत्वावधान में जनपद न्यायालय, प्रयागराज व समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ प्रशासनिक न्यायमूर्ति, प्रयागराज शेखर बी.सर्राफ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज सत्य प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का कार्य प्रारम्भ किया गया।
यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज के सचिव दिनेश कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत मे कुल 2,27,876 वादों का निस्तारण किया गया। जनपद न्यायाधीश सत्य प्रकाश त्रिपाठी द्वारा 02 सिविल बाद निस्तारित किए गए। राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी के कुल 11,519 वादों का निस्तारण किया गया। पारिवारिक न्यायालय द्वारा कुल 72 वादों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया गया। जनपद न्यायाधीश प्रयागराज द्वारा 13 जोड़ों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर एक साथ रहने के लिए समझौता किया गया और एक दूसरे को माला पहना कर मिठाई खिलाई गई। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण पीठासीन अधिकारी उत्तरी पर्वेंद्र कुमार शर्मा द्वारा 310 वादों का निस्तारण किया गया।
इसी प्रकार मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण पीठासीन अधिकारी दक्षिणी निकुंज मित्तल द्वारा 112 वादों का, सुदामा प्रसाद पीठासीन अधिकारी कमर्शियल कोर्ट द्वारा कुल 01 वाद का, पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण कृष्ण स्वरूप धर द्विवेदी द्वारा कुल 06 वादों का, राहुल सिंह अपर जनपद न्यायाधीश, ई0सी0 एक्ट द्वारा विद्युत के 602 मामलो का निस्तारण किया गया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट त्रिशा मिश्रा द्वारा 5857 वाद, विनय कुमार जायसवाल रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा 2180 वाद, अपर मुख्य नायक मजिस्ट्रेट 2 अरुण कुमार यादव द्वारा 1057 वाद निस्तारित किए गए। राजस्व न्यायालयां द्वारा कुल 1,27,064 वादो का निस्तारण किया गया, बैंक के प्री-लिटिगेशन के 1776 मामले निस्तारित किये गये। रविकान्त-द्वितीय, नोडल अधिकारी एडीजे, लोक अदालत के निर्देशन में समस्त विभागों से समन्वय स्थापित कर लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र