भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह काशी में सेवा पखवाड़े में भाग लेंगे

 
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह काशी में सेवा पखवाड़े में भाग लेंगे


भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह काशी में सेवा पखवाड़े में भाग लेंगे


वाराणसी, 30 सितम्बर (हि.स.)। राज्य सभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह मंगलवार को वाराणसी आएंगे। दो दिवसीय काशी प्रवास में अरूण सिंह पार्टी के कई कार्यक्रमों के साथ सेवा पखवाड़े के समापन समारोह में भाग लेंगे।

सोमवार शाम को भाजपा के वाराणसी महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बताया कि राज्यसभा सांसद अरुण सिंह मंगलवार को अपरान्ह 3.40 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। अरुण सिंह एयरपोर्ट से सीधे रोहनिया स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय जाएंगे। कार्यालय में वे वाराणसी जिला एवं महानगर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान डा.आर. बालासुब्रह्मण्यम की पुस्तक पर आधारित संगोष्ठी में भाग लेंगे। राष्ट्रीय महासचिव रात्रि विश्राम काशी में ही करेंगे। अगले दिन 02 अक्टूबर को अरुण सिंह प्रातः 7 बजे मैदागिन चौराहे पर स्वच्छता अभियान में भाग लेंगे। राष्ट्रीय महासचिव पूर्वाह्न 10.30 बजे महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद पूर्वांह 11 बजे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में पौधरोपण करेंगे।

तत्पश्चात 11.30 बजे मिंट हाउस स्थित श्री गांधी आश्रम खादी भंडार जाएंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे उत्तरी विधानसभा अन्तर्गत बागेश्वरी मंडल में सदस्यता अभियान में भाग लेंगे। यहां से अपरान्ह 02 बजे सड़क मार्ग से मिर्जापुर के लिए रवाना होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी