एक्यूप्रेशर सरल व सस्ती होने से सर्वसुलभ : अशोक वर्मा
प्रयागराज, 26 नवम्बर (हि.स.)। एक्यूप्रेशर संस्थान के राष्ट्रीय सम्मेलन में रविवार को मुख्य अतिथि एडिशनल डीसीपी हाईकोर्ट सुरक्षा अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि यह विधा अत्यन्त प्रभावी है। सरल और सस्ती होने से यह सर्वसुलभ है, जो भारत की आवश्यकता है। उन्होंने सभी विशेषज्ञों को संविधान दिवस के अवसर पर संविधान प्रस्तावना की शपथ दिलाई।
विशिष्ठ अतिथि प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट डॉ. सिद्धार्थ और डॉ. संकल्प अग्रवाल मौजूद थे। डॉ. सिद्धार्थ ने अपने वक्तव्य में हृदय रोग की बारीकियों, कारणों एवं निदान के साधनों पर सूक्ष्म विवेचन किया। संस्थान अध्यक्ष जे.पी अग्रवाल ने स्पाइन बेन के असाध्य रोगों का सूक्ष्म उपचार बताया। उन्होंने यम-नियम पर आधारित मात्र तीन बिन्दुओं से उपचार का सरल तरीका बताया। इसके वैज्ञानिक पहलू एवं आयुर्वेद में इसके सैद्धान्ति के पक्ष का सूक्ष्म वर्णन निदेशक एवं मुख्य समन्वयक ए.के. द्विवेदी ने किया। नए शोध पर आधारित उपचार का व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रो. आलोक, प्रो. रामकुमार, प्रो. प्रभात, अर्चना त्रिवेदी, विशाल जायसवाल, रमोला मदनानी ने दिया।
मीडिया प्रभारी उर्वशी उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम में तीन पुस्तकों का विवेचना भी किया गया। इस अवसर पर मौजूद लोगों में एस.के गोयल, ए.पी सिंह, अनिल शुक्ला, अभय, सुनील, विभा मालवीय, सुषमा ओझा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। उन्होंने बताया कि कल सम्मेलन का आखिरी दिन होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी मौजूद रहेंगे।
--सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
एक्यूप्रेशर संस्थान के राष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि न्यायालय के राहुल चतुर्वेदी ने संस्थान के वरिष्ठ विशिष्ठजन तथा संस्था से जुड़े प्रमुख वरिष्ठ चिकित्सकों को सम्मानित किया। जिनमें महेन्द्र कुमार मिढा, आर.के अग्रवाल, एस.एन दुबे, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ प्रकाश खेतान, डॉ आंजनेय शुक्ला, डॉ. पवन केसरवानी, कुसुमलता गुप्ता, अरुण अग्रवाल प्रमुख है। इस अवसर देश के अलग-अलग भागों से आए प्रतिनिधियों ने अपनी लोक संस्कृति की झलक प्रस्तुत की।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन