नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाएं : रितु नारंग
- ग्रीन मीडोज स्कूल में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यशाला
मुरादाबाद, 04 मई (हि.स.)। सिविल लाइन स्थित ग्रीन मीडोज स्कूल में शनिवार को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। नशा मुक्त भारत अभियान की समाजसेविका रितु नारंग ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को नशा से होने वाली समस्याओं के बारे में बताया। प्रधानाचार्या डा. सीमा सिंह ने कहा पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर आयोजित कार्यक्रम किए जाते हैं।
रितु नारंग ने नशे के प्रकार, नशा एक बीमारी है, नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार से देकर नशा न करने बारे लोगों को जागरूक किया गया। सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े, ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रुप देना है ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें।हिन्दुस्थान समाचार/निमित/मोहित