नरेन्द्र मोदी ने लगातार तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ, काशी के संतों में उत्साह

 




- भारत महाशक्ति के रूप में दुनिया में होगा स्थापित: स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती

वाराणसी, 9 जून (हि.स.)। काशी के सांसद नरेन्द्र मोदी ने रविवार शाम लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इसको लेकर काशी के संतों में भी उत्साह है। काशी सुमेरूपीठ के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती ने केन्द्र में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया में महाशक्ति के रूप में स्थापित होगा। भारतीय नेतृत्व की धाक पूरे दुनिया में बढ़ेगी। उम्मीद है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब भारत को और विकसित बनाएंगे। काशीवासियों और प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए गौरव का पल है। स्वामी नरेन्द्रानंद ने कहा कि 'आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत' की संकल्पना भी साकार होगी। उधर, अपने सांसद को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनने पर भाजपा कार्यकर्ता भी उत्साहित है। वरिष्ठ भाजपा नेता रजनीश कनौजिया के नेतृत्व में मलदहिया में लोगों ने जश्न मनाया और प्रधानमंत्री मोदी को नए कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। इसमें गुलशन कुमार, मनोज सोनकर, गौतम कुमार, आशीष कुमार, उज्जवल कनौजिया, आदित्य चौधरी, उत्कर्ष, विशाल आदि शामिल रहे।

इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी के लगातार तीसरी बार शपथ ग्रहण करने पर सेवापुरी विधानसभा के विधायक नील रतन सिंह पटेल के कार्यालय स्वाभिमान स्थल खजुरी पर कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई। विधायक की बेटी अदिती पटेल के नेतृत्व में विधानसभा के संयोजक वंशराज पटेल, दीपक पटेल, शिवधनी पटेल, निशा पटेल, रेखा राजभर, सर्वजीत पटेल, शकलनारायण पटेल, राकेश सिंह, रामआसरे पटेल, संतोष मिश्रा, मनोज पाल, निखिल जायसवाल, मिथिलेश सिंह, निषाद पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष मनोज बिंद, नील कलम श्रीवास्तव, आजाद बिंद आदि ने खुशी जताई और जश्न मनाया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/प्रभात