शिवराजपुर में प्राचीन मंदिरों के दर्शन कर जिलाधिकारी ने नंदी गाैशाला की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
फतेहपुर, 01 जनवरी(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गुरुवार को जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने प्राचीन मंदिरों की नगरी शिवराजपुर गांव जाकर ठाकुर रसिक बिहारी मन्दिर व भगवान कृष्ण की अनन्य भक्त मीराबाई द्वारा स्थापित श्री गिरधर गोपाल मंदिर के दर्शन किए। इसके पश्चात वह श्री गिरधर गोपाल नंदी गौशाला शिवराजपुर गये। इस दौरान उन्होंने गौशाला की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।
नंदी गौशाला शिवराजपुर में वर्तमान में कुल 438 गोवंश संरक्षित हैं। गौशाला में 8 गोपालक कार्यरत हैं। पशुओं के लिए लगभग 180 कुंतल भूसा, 14 कुंतल पशु आहार, 10 कुंतल हरा चारा तथा 20 किलो देसी खली उपलब्ध पाई गई। साथ ही दाना व अन्य आवश्यक पशु आहार की भी समुचित व्यवस्था मौके पर पाई गई ।
जिलाधिकारी ने गौशाला में गोवंश के लिए बनाए गए कोट, आग से बचाव की व्यवस्था, पानी के तालाब तथा साफ-सफाई की स्थिति का निरीक्षण किया। व्यवस्थाएं संतोषजनक पाए जाने पर उन्होंने गौशाला संचालक सूरजपाल यादव की सराहना करते हुए उन्हें इसी बेहतर कार्य के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गोवंश संरक्षण, स्वच्छता एवं पोषण की व्यवस्थाएं इसी प्रकार बनाए रखी जाए, जिससे पशुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार रचना यादव, खंड विकास अधिकारी मलवां कोमल देवी, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिव स्वरूप, ग्राम प्रधान वंदना यादव, प्रधान प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रधान सूरजपाल यादव मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार