कांग्रेस सरकार में गरीबों तक पहुंचने से पहले दम तोड़ देती थी योजनाएंः नन्दी
--मोदी के नेतृत्व में अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को मिल रहा योजना का लाभ
--नन्दी ने पीएम आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों का किया भूमि पूजन, 597 स्वीकृति पत्र किया वितरित
प्रयागराज, 08 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने शुक्रवार को रामलीला ग्राउण्ड के पास छिवकी नैनी में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत नैनी छिवकी क्षेत्र में नए स्वीकृत 597 आवासों का स्वीकृति पत्र वितरण एवं भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जब से देश की बागडोर सम्भाली है, तब से लेकर आज तक लगातार उन्होंने देश की तस्वीर को बदलने का कार्य किया है। पिछली सरकारों में तमाम कल्याणकारी योजनाएं गरीबों तक पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देती थीं। लेकिन आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में योजनाएं धरातल पर लाई जा रही हैं। अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके, यह सुनिश्चित करने के लिए ही विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरू की गई है।
नन्दी ने कहा कि अंतिम व्यक्ति को आवास, सड़क, बिजली, पानी व अन्य मूलभूत सुविधाएं, यह मोदीजी की गारंटी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री की संकल्पना को पूरा करने के लिए कार्य कर रहे हैं। अमीर हो या गरीब हर व्यक्ति का यही सपना होता है कि उसका अपना घर हो। पीएम आवास योजना के तहत ऐसे करोड़ों गरीबों के सपने को पूरा किया जा रहा है। इसके लिए न तो जाति देखी जा रही है और न ही धर्म। सिर्फ पात्र व्यक्तियों को महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
मंत्री नन्दी ने छिवकी में रामलीला मैदान के पास कोमल, संतोष कुमार सिंह, आशा यादव, किरन यादव एवं इंदू के आवास का भूमि पूजन किया एवं स्वीकृति पत्र वितरण किया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त अरविन्द कुमार राय, पीओ डूडा वर्तिका सिंह, नैनी मण्डल अध्यक्ष भाजपा दिलीप केसरवानी, श्याम मिश्रा, रवि मिश्रा, पवन यादव, ओमप्रकाश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/विद्याकांत/पदुम नारायण