वाराणसी में औद्योगिक क्षेत्रों की कितनी इकाईयां कब से और क्यों हैं बंद बताएं अधिकारीः नन्दी

 


-मंत्री नन्दी ने वाराणसी क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्रों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की

वाराणसी, 01 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बुधवार को स्थानीय सर्किट हाउस सभागार में औद्योगिक क्षेत्रों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के वाराणसी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले औद्योगिक क्षेत्रों के कार्यों की जानकारी लेने के बाद मंत्री ने अधिकारियों को औद्योगिक क्षेत्रों के समुचित विकास, प्राथमिकता के आधार पर उद्यमियों की हरसम्भव मदद करने और औद्योगिक इकाईयों को स्थापित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में मंत्री नन्दी औद्योगिक क्षेत्रों में बंद पड़ी इकाईयों की विस्तृत जानकारी को लेकर काफी गंभीर दिखे। मंत्री नन्दी ने अधिकारियों से विस्तृत जानकारी मांगी। साथ ही कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योग को बढ़ावा देना, उद्यमियों की समस्याओं का समाधान करना हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में एक है। इसलिए इस कार्य में लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि जो इकाईयां बंद हुई हैं, उनके कारणों का पता लगाया जाए, जिसके लिए पहले स्थानीय स्तर पर निस्तारण का प्रयास किया जाए। इसके बाद भी अगर समाधान नहीं निकलता है तो विभागीय स्तर पर प्रक्रिया अपनाई जाए ताकि खाली पड़ी भूमि का उपयोग हो सके।

बैठक में मंत्री नन्दी ने औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित कुछ औद्योगिक इकाईयों को अलाटमेंट लेटर प्रदान किया। मंत्री नन्दी ने बैठक में वाराणसी क्षेत्र के एग्रो पार्क करखियांव वाराणसी, औद्योगिक क्षेत्र रामनगर फेज-1, फेज-2, औद्योगिक क्षेत्र आईआईडीसी, चंदौली एवं औद्योगिक क्षेत्र सिधवन जौनपुर के कार्यों की समीक्षा की। मंत्री नन्दी ने अधिकारियों को औद्योगिक इकाईयों की लीज डीड, कब्जा की तिथि रिकार्ड में अंकित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में कितनी इकाई चल रही है, कितनी बंद हो गई है लेआउट मैप के साथ रिपोर्ट में दिया जाए। अधिकारियों ने औद्योगिक इकाईयों के बकाया के अंतर को जानने के लिए पीएनबी के साथ पोर्टल नो योर ड्यूज बनाए जाने की जानकारी दी। बैठक में एक उद्यमी ने बताया कि भूमि नीलामी तिथि की जानकारी नहीं हो पाती है। जिस पर एसीईओ स्मिता लाल ने कहा कि भूमि नीलामी की जानकारी यूपीसीडा के वेबसाइट पर दी जाती है, जो पंद्रह दिन तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहती है। साथ ही अखबारों में भी विज्ञापन प्रकाशित कराया जाता है।

बैठक में एसीईओ यूपीसीडा अस्मिता लाल, वरिष्ठ प्रबंधक सिविल आरके चौहान, क्षेत्रीय प्रबंधक आशीषनाथ, देव भट्टाचार्य अध्यक्ष रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन, दयाशंकर मिश्रा अध्यक्ष रामनगर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन एवं मनोज मद्धेशिया अध्यक्ष एग्रो पार्क इण्डस्ट्रीज वेलफेयर सोसाइटी औद्योगिक क्षेत्र एग्रो पार्क करखियांव भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश