नमामि गंगे ने की अपील, राजघाट पुल से गंगा में न फेंके पूजन सामग्री, स्वच्छता का दिया संदेश

 


वाराणसी, 30 अक्टूबर (हि.स.)। दीप पर्व दीपावली के पूर्व बुधवार को राजघाट स्थित मालवीय पुल पर नमामि गंगे के सदस्यों ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। सदस्यों ने मालवीय पुल से गंगा में पूजन सामग्री न फेंकने देने का अभियान भी चलाया। सदस्यों ने काशी क्षेत्र संयोजक राजेश शुक्ला के साथ मालवीय पुल से गंगा में पूजन सामग्री और अन्य निर्माल्य को फेंकने से भी लोगों को रोका। कार्यकर्ताओं ने गंगा में निर्माल्य सामग्रियां फेंकने को आतुर राहगीरों से सामग्री लेकर राजघाट पुल पर एकत्रित गंदगी को बटोर कर कूड़ेदान तक पहुंचाया। इस दौरान राजेश शुक्ला ने कहा कि दीपावली के पांच दिवसीय आयोजन के अवसर पर घरों से कई टन निर्माल्य निकलते हैं। जिसमें से बहुत सारे निर्माल्य खास कर पुरानी मूर्तिया, उपयोग किए गए पूजन सामग्री को लोग पुल पर से गंगा और उनकी सहायक नदियों में विसर्जित कर देते हैं। जो पर्यावरण के लिए हानिकारक है। उन्होंने बताया कि सैकड़ों लोगों को ऐसा न करने के लिए प्रेरित किया गया। गंगा और उनकी सहायक नदियां स्वच्छ होगी तो ही हम आरोग्य रहेंगे बीमारियों से बचेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी