मस्जिद में नमाजी ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली,मौत
वाराणसी, 09 मई (हि.स.)। भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवां स्थित एक मस्जिद में गुरूवार को नमाज पढ़ने के बाद एक नमाजी ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर थाना पुलिस के साथ डीसीपी काशी जोन भी पहुंचे और जांच पड़ताल की।
जानकारी के मुताबिक भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवां संकुलधारा पोखरे के समीप कंकड़वावीर बाबा मस्जिद में दोपहर में नमाज पढ़ने के लिए नमाजी पहुंचे थे। नमाज पढ़ने के बाद सोनारपुरा निवासी गिट्टी बालू के दुकानदार साजिद अली (बबलू हाजी) ने मस्जिद के सीढ़ियों के पास जाकर अपने पिस्टल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर मस्जिद में हड़कम्प मच गया। मौके पर नमाजी और आसपास के लोग पहुंचे और सीढ़ियों पर लहुलूहान नमाजी को देख सूचना पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं कुछ ही देर में डीसीपी भी मौके पहुंचे और घटना को लेकर पूछताछ की। इधर, गंभीर रूप से जख्मी साजिद ने अस्पताल जाने से पहले ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित