नगर निगम ने गृहकर वसूली पर शुरू किया सीलिंग की कार्यवाही

 


प्रयागराज, 30 दिसम्बर (हि.स.)। नगर आयुक्त चन्द्र प्रकाश गर्ग द्वारा गृहकर वसूली के क्रम में 50 हजार एवं उससे बडे़ बकायेदारों पर जारी की गयी डिमाण्ड नोटिस पर बकायेदारों द्वारा गृहकर न जमा करने के कारण सीलिंग की कार्यवाही शनिवार से शुरू कर दी गयी।

सभी जोनों के अन्तर्गत आने वाले वार्डों में कर अधीक्षकों द्वारा प्रस्तावित किये गये 260 भवनों पर कुर्की किये जाने का निर्णय लेते हुए नगर आयुक्त ने 21 दिसम्बर को कुर्की नोटिस की सूचना प्रकाशित करायी थी। इसके उपरान्त भी जिन भवन स्वामियों द्वारा संज्ञान नही लिया गया, उन पर विधिक कार्यवाही करने हेतु नगर आयुक्त नगर ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी को जोनवार टीम गठित कराते हुये मौके पर पुलिस बल के साथ बकायेदारों के विरूद्ध भवनों के अटैचमेन्ट-सीलिंग की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

जिसके अनुपालन में आज अल्लापुर में स्थित भवन संख्या 109/41/41 बाघम्बरी गद्दी बनाम रंजन सिंह आदि के भवन पर बकाया धनराशि 6,24,205 रू. के सापेक्ष भवन के मुख्य प्रवेश द्वार पर कुर्की-सीलिंग की कार्रवाई करते हुए उसे सील बन्द किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण