कबाड़ से जुगाड़:म्यूजिकल थीम पर आधारित आकर्षण का केंद्र बना वेस्ट टू वंडर पार्क

 




-नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, कहा प्रमुख चौराहों को भी बनाया जाएगा आकर्षक

गाजियाबाद, 29 नवंबर (हि.स.)।

कबाड़ से जुगाड़(वेस्ट से बेस्ट) मुहिम के तहत म्यूजिकल थीम पर आधारित तैयार राजनगर सेक्टर 14 स्थित विश्वनाथ मंदिर वाला पार्क आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने पार्क का जायजा लिया। इस अवसर पर नगर आयुक्त ने कहा कि शहर के प्रमुख चौराहों का इस मुहिम के तहत सौन्दर्यकरण किया जाएगा।

प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज ने बताया कि पांचो जोन में दो-दो पार्कों को चिन्हित भी किया गया है। सिटी जोन अंतर्गत मॉडल टाउन ईस्ट, लोहिया नगर लाल क्वार्टर वाला पार्क, कवि नगर जोन अंतर्गत डी ब्लॉक गोविंदपुरम, राज नगर सेक्टर 14 वाला पार्क, विजयनगर के अंतर्गत सेक्टर 9 ई ब्लॉक वाला पार्क, सेक्टर 9 के ब्लॉक वाला पार्क, वसुंधरा जोन अंतर्गत सूर्य नगर बी ब्लॉक नेहरू पार्क, कौशांबी स्थित सेंट्रल पार्क, मोहन नगर जोन अंतर्गत डीएलएफ कॉलोनी वाला पार्क राजेंद्र नगर स्थित राधेश्याम बड़ा पार्क का चयन किया गया है l

नगर आयुक्त ने शहर भ्रमण के दौरान गया पार्क का म्यूजिकल थीम पर आधारित सौंदर्यकरण किया गया है। ऐसी वस्तुएं जो अन उपयोगी हैं उनका इस्तेमाल करते हुए पार्क में डमरु, सितार, तबला व अन्य म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बनाए गए हैं। विश्वनाथ मंदिर समीप होने पर पार्क को म्यूजिकल थीम दी गई है, पार्क में बैठने के स्थान को टायर से तैयार किया गया है तथा टूटे पाइप खराब बोतले का इस्तेमाल पार्क को सजाने के लिए किया गया है। खराब बाल्टी फटे हुए टायर का इस्तेमाल करते हुए कमल की फुल भी बनाए गए हैं। इसके अलावा अन्य अनुपयोगी वस्तुओं का इस्तेमाल करते हुए पार्क को सुविधाजनक तथा सुंदर बनाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली