घाघरा नदी के संजय सेतु से लापता युवक की तलाश में जुटी पुलिस व गोताखोर टीम
बाराबंकी, 17 जुलाई (हि.स.)। सरयू नदी पर बने संजय सेतु से लापता युवक की मोटरसाइकिल मोबाइल पर्स मिलने पर उसकी तलाश में पुलिस व एस डी आर एफ की टीम जुटी हुई है। थाना रामनगर क्षेत्र के बड़नपुर मजरे फिरोजपुर के 22 वर्षीय सुनील पुत्र गोविंद शर्मा जो अपने ननिहाल में रह रहा था, उसकी बाइक, मोबाइल व पर्स सरयू नदी के संजय सेतु पर मंगलवार की देर शाम पाया गया था। घर वालों को इसकी जानकारी होने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी के आसपास व पुल पर काफी तलाश की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया। आज बुधवार को स्थानीय पुलिस पुनीत व सुजीत गोताखोर सहित एसडीआरएफ टीम के साथ जाकर नदी में काफी दूर तक तलाश किया। खबर लिखे जाने तक कोई सफलता नहीं मिल पाई। तलाश जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी / दिलीप शुक्ला